मुरादाबाद / पशु तस्करों से मिलीभगत के आरोप में एसओ समेत 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड


 



  • बीते माह एएसपी आदित्य लांग्हे और दीपक कुमार ने छापेमारी कर किया था अवैध स्लाटर हाउस का खुलासा

  • आरोपियों से पूछताछ में साबित हुई पुलिसकर्मियों की मिलीभगत


मुरादाबाद. पशु तस्करों को संरक्षण देने के आरोप में मुरादाबाद जिले में गलशहीद थाना इंचार्ज दिनेश शर्मा समेत 15 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें 14 पुलिसकर्मी गलशहीद थाने के, जबकि एक सिपाही संभल में कार्यरत है। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि डेयरी की आड़ में अवैध रूप से स्लाटर हाउस संचालित हो रहा था। जांच में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता उजागर हुई है। 




एसएसपी अमित पाठक ने बताया- 23 अक्तूबर को एएसपी आदित्य लांग्हे व एएसपी दीपक कुमार ने पुलिस टीम के साथ असालतपुरा में डेयरी पर छापा मारा था तो यहां अवैध स्लाटर हाउस का खुलासा हुआ था। मौके से 117 जिंदा मवेशी, 35 मवेशियों की खाल, 85 कुंतल मांस, 10.33 लाख रूपए, 20 कुल्हाड़ी, 10 पिकअप वाहन और पशु वध के उपकरण बरामद हुए थे। 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। यह खेल पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से चल रहा था।




इस मामले की जांच एसपी यातायात सतीश चंद्र ने की। रिपोर्ट मिलने के बाद एसओ गलशहीद दिनेश शर्मा, एसआई सुनील कुमार, एसआई प्रमोद कुमार शर्मा, एसआई सोनू कुमार, एसआई अजीत कुमार, हेड कांस्टेबल विकास कुमार यादव, सिपाही नौशाद खान, मोहम्मद अनवर, कपिल कुमार, सोमपाल, मनीत प्रताप, अंकित चौहान, चालक सचिन कुमार, दुष्यंत सिंह को निलंबित कर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। पूर्व में गलशहीद और वर्तमान में संभल में तैनात सिपाही सत्यवीर सिंह को एसपी संभल यमुना प्रसाद ने निलंबित कर दिया।