एसडी इंटर काॅलेज बुढ़ाना गेट पर डॉ. ओपी शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई आपातकालीन बैठक
दिनेश गोयल 'बाबा'
मेरठ। मेरठ एस0 एस0 डी0 इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट में मेरठ जिला व शहर कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस जनों की एक आपातकालीन बैठक डॉ. ओपी शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन पंडित नवनीत नागर वरिष्ठ कांग्रेसी द्वारा किया गया। बैठक में पूर्व विधायक पंडित जय नारायण शर्मा एवं लद्दाख सीमा पर चीन द्वारा भारत के सैनिकों की हत्या किए जाने पर शोक व्यक्त किया गया और 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही चीन के द्वारा भारत के प्रति की गई गद्दारी के लिए भारी रोष व्यक्त किया गया । बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने डॉक्टर ओपी शर्मा एडवोकेट से आग्रह किया कि पंडित जय नारायण शर्मा के निधन के बाद वह कांग्रेश जनों का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन करें। और सभी कांग्रेस जनों ने डॉक्टर ओपी शर्मा एडवोकेट को पंडित जय नारायण शर्मा का राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि देश की सीमा पर हुए शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शीघ्र ही कार्यक्रम घोषित किया जाएगा डॉक्टर ओपी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जनों का सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने का समय है। सिर्फ कागजी बयानबाजी नहीं चलेगी सभी कांग्रेसियों ने मोदी सरकार से चीन के खिलाफ बेहद सख्त कार्यवाही व मुंहतोड़ जवाब देने और देश के शहीदों के एक के बदले 10 सर लाने की मांग की गई। कांग्रेस जन शीघ्र ही अपना विरोध प्रदर्शन हेतु अग्रिम कार्यवाही करेंगे। बैठक में उपस्थित शिव कुमार शर्मा एडवोकेट पीसीसी सदस्य एवं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, प्रदीप गौतम, सतपाल शर्मा, पंडित नवनीत नगर, हरीश त्यागी, हाजी शबनूर, चैधरी समसुदीन, युसूफ अंसारी, चंद्र मोहन शर्मा, मनीष, नितिन शर्मा, एनडी शर्मा, दिनेश अग्रवाल, गुफरान अहमद, खेमचंद पहलवान, हिमांशु जैन, आवेश अहमद एडवोकेट मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे।