डीएम ने लिया हेलीपैड स्थल का जायजा


 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच जुलाई के प्रस्तावित हस्तिनापुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारियों में जुट गया है। इसी के चलते डीएम अनिल ढींगरा मंगलवार सुबह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों को देखने हस्तिनापुर पहुंचे।


डीएम ने हेलीपैड स्थल का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक स्थल को भी देखा। इस दौरान उनके साथ सीडीओ ईशा दुहन, एसपी देहात अविनाश पांडे, एसडीएम मवाना ऋषिराज, विकास खंड अधिकारी एवं सहायक आयुक्त उद्योग शैलेन्द्र सिंह, डीएफओ सूरज आदि अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पांच जुलाई को हस्तिनापुर आना प्रस्तावित है।